Skip to main content

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व0 चैधरी चरण सिंह की 117वीं जयन्ती पर आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विधानसभा स्थित उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व0 चैधरी चरण सिंह की 117वीं जयन्ती पर आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विधानसभा स्थित उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी


लखनऊ I  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व0 चैधरी चरण सिंह की 117वीं जयन्ती पर आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विधानसभा स्थित उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत कृषकों को सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चैधरी चरण सिंह जी ने जीवन पर्यन्त किसानों की खुशहाली के लिए कार्य किया। स्व0 चैधरी चरण सिंह जी का मानना था कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश की खुशहाली का रास्ता गांव से गुजरता है। जमींदारी उन्मूलन एवं लघु, सीमान्त कृषकों को 03 एकड़ भूमि तक भू-राजस्व से छूट दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चैधरी चरण सिंह जी ने किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए, उसी का परिणाम है कि आज किसान विकास के मुख्य केन्द्र बिन्दु में है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी किसानों की आय को दोगुना करने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रहे हंै। सरकार द्वारा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना जैसे कार्यक्रमों से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री फसल बीमा जैसी योजनाओं से कृषक समुदायों को आर्थिक और सामाजिक सहायता एवं सुरक्षा प्रदान की जा रही है। किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाएं पारदर्शिता और प्रामाणिकता के साथ प्राप्त हों, इसके लिए प्रदेश के 1.98 करोड़ कृषकों का आॅनलाइन पंजीकरण कराकर सभी अनुदान की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खातों में भेजी जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान सरकार के पूर्व, पिछले 15 वर्षों से किसानों की उपेक्षा की जा रही थी। वर्तमान सरकार ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने का कार्य किया है। गन्ना किसानों के 76 हजार करोड़ रुपये का भुगतान तथा बन्द चीनी मिलों को चलाने का कार्य भी वर्तमान सरकार द्वारा किया गया है। चीनी के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मूल्य कम होने की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने गन्ने से एथेनाॅल बनाने को मंजूरी देने का काम किया, जिससे गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जमीन की उर्वरता को बनाये रखने में गोवंश का विशेष महत्व है। इसी के दृष्टिगत, निराश्रित गोवंश को संरक्षण देने वालों को प्रतिमाह 900 रुपये दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि कृषि अवशेषों को जलाये नहीं, बल्कि कम्पोस्ट बनाकर उसका सदुपयोग करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने गेहूं, चना, मटर, मसूर तथा राई, सरसों, धान, मक्का, अरहर, उर्द तथा सोयाबीन की फसलों में राज्य स्तर पर प्रति हेक्टेयर अधिकतम उत्पादकता प्राप्त करने वाले 31 किसानों को फसलवार क्रमशः प्रथम पुरस्कार के लिए 01 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 75 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के लिए 50 हजार रुपये, प्रमाण-पत्र एवं एक शाॅल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृषि क्षेत्र के अन्तर्गत रेशम पालन, मशरूम उत्पादन और कृषि विविधीकरण करके विशिष्ट कार्य करने वाली महिला कृषकों को भी सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसानों में श्री शीतला प्रसाद सिंह, श्री विजय प्रकाश सिंह, श्री राम नाथ, श्री सन्तोष कुमार राय, श्रीमती सारिका त्यागी, श्री बादशाह सिंह, श्री चन्द्र किशोर, श्री पूरन सिंह, श्री अमरेन्द्र सिंह, श्री सुखवीर सिंह, श्री कृष्ण कुमार, श्रीमती मुन्नी देवी, श्री दिलीप सिंह, श्री बृजेश कुमार, श्री सुभाष चन्द्र यादव, श्री प्रभा चन्द्र, श्री ओम वीर सिंह, श्रीमती श्यामा देवी, श्री धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री देवकी नन्दन, श्री आशीष राय, श्री शरद कुमार, श्री रवीन्द्र सिंह, श्री रघुवीर सिंह, श्री राम नरेश मिश्र, श्री बसन्त सिंह, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री नानिक राम, श्रीमती अहिल्या, श्रीमती मंजू तथा श्रीमती वंद्यया चैरसिया शामिल थीं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों की खुशहाली से देश खुशहाल हो सकता है। चैधरी चरण सिंह जी के प्रयासों से ही जमींदारी व्यवस्था समाप्त हो सकी। वर्तमान सरकार चैधरी जी के सपनों को साकार करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह जी की कृषि अर्थशास्त्र में विशेष रुचि थी। मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आया है। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष 604 लाख टन रिकाॅर्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ है।
कृषि राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर गन्ना विकास मंत्री श्री सुरेश राणा, प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री सुरेश चन्द्रा, कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में किसान व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।