लखनऊ पुलिस द्वारा रात दिन मेहनत करके और जागकर स्थिति को नियंत्रित किया है
लखनऊ I लखनऊ पुलिस द्वारा रात दिन मेहनत करके और जागकर स्थिति को नियंत्रित किया है ओर 150 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है ।
अब संभ्रांत लोंगो को पुलिस के साथ मिलकर अमन चैन कायम रखना होगा और गलतफहमियों को दूर करना होगा
में अपने अधिनस्तो के धैर्य और परिश्रम की सराहना करता हूं कि ऐसी विषम परिष्तिथियों में भी कम फ़ोर्स होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर जनहित में डटे रहे ।
शीघ्र ही हालात सामान्य और सुरक्षित हैं । लखनऊ पुलिस जनसेवा व जनसुरक्षा में तत्पर है।
कलानिधि नैथानी- आईपीएस
एसएसपी लखनऊ
Comments
Post a Comment