लखनऊ पहुंची बजरंगी भाई जान (मुन्नी) फेम हर्षाली मल्होत्रा
लखनऊ 14 दिसंबर 2019, बिरला ओपेन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल लखनऊ ने बिरला सुपर किड्स हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। आयोजन में प्रसिद्ध बाल कलाकार बजरंगी भाई जान फेम (मुन्नी) हर्षाली मल्होत्रा ने शिरकत की जिन्होंने अपनी पहली फिल्म बजरंगी भाईजान में कई पुरस्कार जीते थे। छात्रों ने गर्मजोशी के साथ हर्षाली मल्होत्रा का अभिवादन किया। उन्होंने अपनी लाइफ जर्नी को बच्चों के साथ साझा किया और बच्चों को चुनौतियों का सामना करने के तरीके बताकर उन्हें प्रेरित भी किया। बच्चों द्वारा किये गए परफॉरमेंस से वह काफी उत्त्साहित भी हुई।
बिरला ओपेन माइंड के संयोजन में HAQSONS समूह की शैक्षिक शाखा 15 दिसंबर को उन्नाव में अल्पाइन एक्सप्रेस का लांच किया जाएगा जिसका उद्घाटन हर्षाली मल्होत्रा द्वारा किया जाएगा। अल्पाइन एक्सप्रेस उन्नाव में पहला 24 x 7 स्टोर है जिसमें एक फंकी प्लानेट, एक मिनी सॉफ्ट प्ले एरिया और एक गेमिंग ज़ोन शामिल है।
Comments
Post a Comment