लखनऊ में मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय, कस्बा को नगर पंचायत मोहनलालगंज बनाए जाने का निर्णय
मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय
लखनऊI जनपद लखनऊ में मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय, कस्बा को नगर पंचायत मोहनलालगंज बनाए जाने का निर्णय, मंत्रिपरिषद ने जनपद लखनऊ में मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय, कस्बा को नगर पंचायत, मोहनलालगंज बनाए जाने का निर्णय लिया है। नगर पंचायत के गठन हेतु शासनादेश संख्या-2979/9-1-2016-426सा/2014 दिनांक 06 अक्टूबर, 2016 द्वारा मानकों का निर्धारण किया गया है।
जिलाधिकारी लखनऊ के पत्र दिनांक 23 अप्रैल, 2015 एवं पत्र दिनांक 11 अगस्त, 2015 द्वारा विधान सभा क्षेत्र, मोहनलालगंज के ग्राम मऊ जनपद लखनऊ को नगर पंचायत, मोहनलालगंज बनाये जाने हेतु नगर पंचायत सृजन संबंधी तत्समय प्रभावी शासनादेश संख्या-2934/9-1-2014-426सा/14, दिनांक 28-08-2014 में निर्धारित मानकों की पूर्ति कर रहा था। इसके दृष्टिगत सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करते हुए नगर पंचायत, मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ बनाये जाने हेतु अनन्तिम अधिसूचना संख्या-2979/9-1-2016-426सा/14, दिनांक 06 अक्टूबर, 2016 को निर्गत करते हुए आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गये। इस नगर पंचायत सृजन संबंधी वर्तमान में प्रभावी शासनादेश संख्या-2979/9-1-2016-426सा/14, दिनांक 06 अक्टूबर, 2016 में निर्धारित सभी मानकों को पूर्ण कर रहा है। इस अनन्तिम अधिसूचना दिनांक 06.10.2016 के प्रकाशित होने के उपरान्त निर्धारित अवधि में कोई भी आपत्ति/सुझाव प्राप्त न होने के कारण अनन्तिम अधिसूचना को अन्तिम रूप दे दिया गया।
जनपद लखनऊ में मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय, कस्बा को नगर पंचायत, मोहनलालगंज बनाये जाने एवं तत्सम्बन्धी अधिसूचना निर्गत करने हेतु मंत्रिपरिषद का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
Comments
Post a Comment