लखनऊ में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हुए हमले का पुरजोर तरीके से विरोध किया है
निंदा प्रस्ताव
लखनऊ I लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में कल (19/12/2019) हुई हिंसा में पत्रकारों पर हुए हमले, ओबी वैन जलाये जाने समेत कई पत्रकारों के कैमरे, आईडी, ट्राईपोड व कवरेज से सम्बंधित उपकरण एवं चोटिल होने का विरोध करते हुए आई०एफ०डब्लू०जे० उसकी राज्य इकाई यू०पी०डब्लू०जे०यू० एवं लखनऊ जिला इकाई ने आज अपनी आपातकालीन बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया |
आई०एफ०डब्लू०जे० के अध्यक्ष डा० के० विक्रम राव, यू०पी०डब्लू०जे०यू० प्रदेश अध्यक्ष श्री हसीब सिद्दीकी एव लखनऊ मंडल/जिला अध्यक्ष एव सचिव मान्यता समिति श्री शिव शरण सिंह ने कल हुई हिंसा की भर्त्सना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों को खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए दंड दिया जाये और पत्रकार साथियों को हुए नुकसान की भरपाई एवं मुआवज़े देने की मांग करी है |
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आई०एफ०डब्लू०जे०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० के विक्रम राव यू०पी०डब्लू०जे०यू० के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी व लखनऊ मंडल/जिला के अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने लखनऊ में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हुए हमले का पुरजोर तरीके से विरोध किया है | IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० के० विक्रम राव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमले के दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई करने और मीडिया को हुए नुक्सान की भरपाई करने की मांग की है | श्री राव ने अपने बयान में कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के प्रदर्शन को कतई मंजूर नहीं किया जाएगा | उन्होंने कहा की प्रदर्शन के दौरान मीडिया पर हुआ हमला इस बात का प्रमाण है कि यह महज़ प्रदर्शन नहीं बल्कि लोकतंत्र को कलंक्रित करने का दंगाइयों का इरादा है | IFWJ इस तरह के मीडिया पर हुए हमले का पुरजोर तरीके से विरोध प्रकट करता है |
इसके साथ ही निंदा प्रस्ताव में UPWJU के प्रदेश अध्यक्ष श्री हसीब सिद्दीकी ने कहा की मीडिया पर हमला इस बात का प्रमाण है की लखनऊ और उत्तर प्रदेश में CAA और NRC के विरोध की आड़ में प्रदर्शनकारियों ने दंगाइयों की शक्ल ले ली | श्री सिद्दीकी ने पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हुए नुक्सान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द ऐलान करने और दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाई करने की मांग की है | लखनऊ मंडल/जिला अध्यक्ष एवं सचिव मान्यता समिति श्री शिव शरण सिंह ने कहा की यह हमला महज़ मीडिया पर हमला नहीं बल्कि लखनऊ की गंगा जामुनी तहजीब को नष्ट करने और आपसी भाई-चारे को खंडित करने का प्रयास है |
Comments
Post a Comment