Skip to main content

लखनऊ के फ़िल्मकार प्रज्ञेश ने करवाया गोल्डन ज्यूरी फिल्म फेस्टिवल 


लखनऊ के फ़िल्मकार प्रज्ञेश ने करवाया गोल्डन ज्यूरी फिल्म फेस्टिवल 


फिल्मों को उत्सव की तरह मनाना चाहिए : प्रज्ञेश सिंह 


नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, राहुल बोस, सागर सरहदी, और शेफ विकास खन्ना छाए ऑफ बीट फिल्म फेस्टिवल में 


लखनऊ। राजधानी के फ़िल्मकार प्रज्ञेश सिंह ने ऑफ बीट सिनेमा में एक मील का पत्थर रखते हुए गोल्डन ज्यूरी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया। फिल्मों को उत्सव की तरह मनाना चाहिए की बात करते हुए उन्होंने ऑफ बीट सिनेमा को आज की जरुरत तथा समाज का आईना बताया।  


गोल्डन ज्यूरी फिल्म फेस्टिवल से लौटे छोटी सी गुजारिश, शिनाख्त और हेरिटेज ऑफ थ्राल जैसी फिल्में बना चुके लखनवी फ़िल्मकार प्रज्ञेश ने राजधानी स्तिथ अपने आवास पर महाआयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि गत 17- 18 दिसम्बर को मुम्बई के अन्धेरी स्तिथ ओडियम थिऐटर में दो दिवसीय फिल्मोत्सव का आयोजन गोल्डन ज्यूरी फिल्म अकादमी के बैनर तले किया गया जिसके प्रोग्राम डाइरेक्टर  सिनमेटोग्राफर शुभ्रांशु दास थे। इस फिल्म फेस्टिवल में 117 फिल्मों की प्रविष्टियाँ आई थी जिनमे से 15 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई और 16 श्रेणीयों में पुरस्कार वितरित किए गए। 


गोल्डन ज्यूरी फिल्म फेस्टिवल के पहले सीजन की बात बताते हुए टीएनवी फिल्म्स के प्रज्ञेश ने कहा कि सिनेमा के साथ-साथ ऑफ बीट फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए दोनों दिन विभिन्न सत्रों का भी आयोजन किया गया जिसमे पहले दिन 'वेब की दुनिया में फिल्मों की घटती महिमा' सत्र में विक्रम कोचर, नितिन कक्कड़, प्रज्ञेश सिंह और अमृत गंगर ने भाग लिया। दूसरे दिन के सत्र 'अभिनेता का चरित्र में परिवर्तन' में इनामुल हक़, विदिता बाग, और कार्तिक कृष्णन ने भाग लिया।


समारोह की जानकारी देते हुए लखनवी फ़िल्मकार प्रज्ञेश ने बताया कि ओपनिंग सेरेमनी में सागर सरहदी, एक्टर मेजर विक्रमजीत और क्लोजिंग सेरेमनी में राहुल बोस, अंजली पाटिल और कॉमेडियन सुनील पाल जैसे चेहरे शामिल रहे। ज्यूरी मैम्बर्स के रूप में गदाधर पुट्ठी, अशोक पुरंग, अमृत गंगवाल और संदीप नाथ ने बड़ी भूमिका निभाई। विक्रम कोचर पूरे कार्यक्रम में छाए रहे और एक्टर प्रिंसी (द लास्ट कलर फेम) के काम को दर्शकों ने काफी सराहा। मशहूर शेफ विकास खन्ना ने अपनी फिल्म द लास्ट कलर के जरिए जोरदार इंट्री मारी। 


पुरस्कारों की जानकारी देते हुए गोल्डन ज्यूरी फिल्म अकादमी प्रा० लिम० के फाउण्डर व डाइरेक्टर प्रज्ञेश सिंह ने बताया कि बेस्ट एक्टर अवार्ड नसीरुद्दीन शाह (फिल्म द वॉलेट), बेस्ट एक्टर फीमेल अवार्ड्स नवनी परिहार (फिल्म द वॉलेट) और भूमिका मीना को फिल्म चूहेदानी के लिए दिया गया। बेस्ट फिल्म अवार्ड फिल्म फॉरबिडेन टिक्का मसाला को, स्पेशल ज्यूरी अवार्ड नीना गुप्ता को फिल्म द लास्ट कलर के लिए,बेस्ट साउण्ड डिजाइनिंग अवार्ड रसूल पुकुट्टी (आस्कर विजेता) को फिल्म सेक्स बाई जूलियस तथा बेस्ट डाइरेक्टर का पुरस्कार नीरज यादव निर्देशक फिल्म सेक्स बाई जूलियस की झोली में गया।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक LUCKNOW  आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और।   गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए  आज की कार