कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री से मुलाकात की
कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री से मुलाकात की
वर्ष 2019-20 में 8000 सोलर पम्पों की स्थापना कराए जाने का किया अनुरोध
लखनऊः 04 दिसम्बर, 2019
प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने आज नई दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राकेश कुमार सिंह से मुलाकात की। श्री शाही ने इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) से प्रदेश के किसानों को सस्ती एवं सुलभ सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के दृष्टिगत वर्ष 2019-20 में 8000 सोलर पम्पों की स्थापना कराए जाने का अनुरोध किया।
श्री शाही ने किसानों के उत्थान हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में उत्तर प्रदेश की स्थिति से भी श्री सिंह को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उत्तर प्रदेश में भली भांति क्रियान्वयन किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
Comments
Post a Comment