जौनपुर-जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दस घायल
जौनपुर-नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बुद्धीपुर गांव के दलित बस्ती में रविवार देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां व ईंट-पत्थर चला। जिसमें दोनों पक्षों से दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार सीएचसी पर कराया गया। पांच की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार देर शाम एक पक्ष के रमाशंकर गौतम व दूसरे पक्ष साहबलाल गौतम के बीच रास्ते से चार पहिया वाहन के आने जाने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच गालीगलौज होने लगा। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। जमकर दोनों पक्षों से लाठियां और ईंट पत्थर चलने लगा। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक पक्ष से रमाशंकर गौतम (55) ,ऊषा देवी (48) , अखिलेश कुमार (18) , मनीष कुमार (19) और दूसरे पक्ष से साहब लाल गौतम (42) , सोनी (20) ,उर्मिला (38) , सहजादी (60) , ललिता (30) , प्रीती (30) घायल हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 100 सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार करने के बाद एक पक्ष के रमाशंकर और अखिलेश तथा दूसरे पक्ष के सहजादी, ललिता, प्रीती की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों पक्षों ने सोमवार सुबह नेवढ़िया थाने पर तहरीर दे दिया। थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा तहरीर मिला है। मुकदमा पंजीकृत करके उचित कार्यवाही किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment