मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय
जनपद कौशाम्बी की नगर पंचायत मंझनपुर का सीमा विस्तार कर तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाया जाएगा
जनपद कौशाम्बी की नगर पंचायत मंझनपुर का सीमा विस्तार करके उसे तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाये जाने का निर्णय हुआ है।
नगर पंचायत मंझनपुर के सीमा विस्तार में 23 ग्रामों - हाजीपुर पतौना, कोर्रई, कोरों, भड़ेसर, चक बाजापुर, डीहा सलेमपुर, असकरपुर मगरोहनी, मवई केवट, सेहिया आमद करारी, रामपुर बसोहरा, समदा, बंधवा रजबर, बगुरा, फरीदपुर, गौरा, ओसा, गौसपुर टिकरी, कोंडर, भेलखा, खोरा, मोअइयनपुर, पाता (आंशिक ग्रामीण क्षेत्र) व मंझनपुर को सम्मिलित कर तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद गठित की जाएगी।
Comments
Post a Comment