इप्सेफ के आह्वान पर 12 दिसम्बर को जनपदों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना- प्रदर्शन
लखनऊ,
पुरानी पेंशन योजना की बहाली, राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन, आयकर की सीमा 8 लाख किये जाने, निजीकरण, संविदा और ठेकेदारी समाप्त कर नियमित नियुक्तियां किये जाने, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित योजनाओं , विभागों में कार्यरत संविदा एवं आउट सौर्सिंग के लिए स्थाई नीति का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर इंडियन पब्लिक सर्विस फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में 12 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जनपदों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा एक दिवसीय धरना देकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के सम्बंध में प्रदेश के समस्त जनपदों की तैयारी के विषय पर समीक्षा बैठक आज बलरामपुर चिकित्सालय में सुरेश रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि उक्त आंदोलन को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रांतीय पदाधिकारियों का जनपदों में भ्रमण कार्यक्रम जारी ।प्रदेश के अधिकांश जनपदों से आई सूचना के अनुसार वर्तमान परिवेश में सरकार के उपेक्षात्मक रवैया से क्षुब्ध होकर प्रदेश का 18 लाख कर्मचारी बेहद नाराज़ है और वह पूर्ण मनोयोग से घोषित आंदोलन को सफल बनाने में स्वंय रुचि ले रहा है ।पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त जनपदों में गेट मीटिंग , पम्पलेट पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इप्सेफ का महत्वपूर्ण घटक है इसलिये उत्तर प्रदेश में आंदोलन परिषद की समस्त जनपद शाखाओं द्वारा किया जाएगा । प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन भी प्रेषित किया जाएगा ।
सुभाष श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि दिनाँक 12 दिसम्बर को लखनऊ में जी पी ओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रातः 11 बजे से धरना दिया जाएगा , लखनऊ में वन विभाग, स्वास्थ विभाग , परिवार कल्याण, कृषि,सिंचाई, समाज कल्याण, विकास भवन, लखनऊ विश्वविद्यालय, के जी एम यू, डॉ आर एम एल संस्थान, परिवहन विभाग, परिवहन निगम,नगर निगम, सेतु निगम, आई टी आई ,शिक्षा विभाग,पशुपालन विभाग, आयुर्वेद, एन एच एम, आदि विभागों में टीम गठित कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है अधिकांश विभागों के समस्त कर्मचारी घोषित कार्यक्रम को सम्मिलित होकर सफल बनाएंगे।
परिषद के संगठन प्रमुख के के सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश मिश्र, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष सर्वेश पाटिल, डॉ पी के सिंह सचिव,उपाध्यक्ष धनन्जय तिवारी,मो नदीम, जनपद अध्यक्ष सुभाषचंद्र श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(अतुल मिश्रा)
महामंत्री
Comments
Post a Comment