गोवंश आश्रय स्थलों में गोवंश के पशुओं को कड़ाके की ठण्ड से बचाने हेतु उपयुक्त प्रबंध किये जायें
लखनऊः 30 दिसम्बर, 2019
प्रदेश में चल रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर गोसेवा आयोग उ0प्र0 के अध्यक्ष प्रो0 श्याम नन्दन सिंह ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है कि इस जबरदस्त ठंड में कोई भी गोवंश जो इन अस्थायी/स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में रह रहे हैं, उनकी ठंड से मौत न हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अपने जनपद के सम्मानित नागरिकों का भी सहयोग लिया जाये। साथ ही लोगों को स्थानीय गल्ला मण्डी/मिलों में निष्प्रयोज्य जूट के बोरे, तिरपाल आदि इन गोवंश आश्रय स्थलों को दान करने हेतु प्रेरित किया जाये तथा सभी सक्षम निवासियों से उनके घरों में रखे निष्प्रयोज्य कम्बल, सूती चादरें एवं बोरे आदि गोशालाओं में दान करने हेतु अपील की जाये। दानदाताओं से प्राप्त सामग्री को जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी कार्यालय में जमा कराकर अस्थायी/स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में वितरित कराने की व्यवस्था की जाये।
Comments
Post a Comment