एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी बैैंक लुटेरे को दबोचा
प्रयागराज । मऊआइमा इलाके में क्षेत्रीय ग्रामीण बैैंक में दिनदहाड़े लूट के बाद से फरार 50 हजार रुपये के इनामी प्रतापगढ़ के अपराधी अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया। जोनल क्राइम ब्रांच ने मऊआइमा में गिरफ्तारी के वक्त उससे नकदी और अवैध हथियार बरामद किया। मऊआइमा में मियां जी का पूरा स्थित बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैैंक की शाखा में 19 सितंबर को चार बदमाशों ने दोपहर में घुसकर फायरिंग करते हुए सवा छह लाख रुपये लूटे थे। सनसनीखेज वारदात के कुछ दिन बाद एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने भी बैैंक और घटनास्थल का मुआयना किया था। महीने भर बाद एसटीएफ ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया था। वारदात में फरार एक लुटेरे प्रतापगढ़ में मांधाता इलाके के अरमान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एडीजी की जोनल क्राइम ब्रांच रविवार रात बाइक पर कहीं जा रहे अरमान को मऊआइमा इलाके में स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ लिया।
-आध्यात्मिक लेख आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...
Comments
Post a Comment