बिना महिला कांस्टेबल के घुसे चार पुलिसवालों ने जमकर की गाली गलौज
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार उड़ रही महिला सशक्तिकरण की धज्जियां।
जानकीपुरम थाना अंतर्गत सेक्टर 3 में 15 युवा वाहिनी के लोगों के साथ बिना महिला कांस्टेबल के घर में घुसे जानकीपुरम थाने के 4 पुलिस वाले।
सब इस्पेक्टर विनय शर्मा के साथ पहुंचे चार पुलिसवालों ने घर में घुसकर महिला के साथ की अभद्रता।
युवा वाहिनी के लोगों के दबाव में जानकीपुरम थाने में दर्ज हुआ फर्जी मुकदमा।
सेक्टर 3 में रहने वाली महिला के घर घुसे पुलिस वालों ने जमकर मचाया उत्पात।
बिना महिला कांस्टेबल के घुसे चार पुलिसवालों ने जमकर की गाली गलौज।
सेक्टर 3 में रहने वाला महिला का पूरा परिवार दहशत में।
सब इस्पेक्टर विनय शर्मा के साथ थे चार पुलिसवाले महिला के साथ की गाली गलौज।
युवा वाहिनी के दबाव में दर्द हुआ जानकीपुरम थाने में फर्जी मुकदमा महिला के लड़के के ऊपर दर्ज है फर्जी मुकदमा।
महिला ने लगाई एसएसपी लखनऊ से गुहार पुलिस द्वारा किए गए घटनाक्रम की एसएसपी लखनऊ को दी जानकारी।
महिला के घर के अंदर घुसते समय नहीं थी कोई महिला कांस्टेबल।
सेक्टर 3 में रहने वाली 2 महिलाओं के घर पुलिस का तांडव जमकर की गाली गलौज नहीं थी कोई महिला कांस्टेबल।
Comments
Post a Comment