भीषण शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में समस्त बोडों के विद्यालय प्री प्राइमरी से कक्षा-12 तक दिनाक 28 दिसम्बर 2019 तक बन्द रहेंगे
भीषण शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में समस्त बोडों के विद्यालय प्री प्राइमरी से कक्षा-12 तक दिनाक 28 दिसम्बर 2019 तक बन्द रहेंगे
कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ।
आदेश
लखनऊ I आदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये आदेश के अनपालन में भीषण शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में समस्त राजकीय/परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त समस्त बोडों (यू०पी० बोर्ड/ सीबीएसई/आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड) के विद्यालय प्री प्राइमरी से कक्षा-12 तक दिनाक 28 दिसम्बर 2019 तक बन्द रहेंगे। उक्त अवधि में पर्व से निर्धारित बोर्ड प्रायोगिक एग्जाम/प्री बोडे एग्जाम विद्यालयों द्वारा करायी जायेगी।
उक्त आदेशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। उक्त का अनुपालन न करने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment