Skip to main content

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव 'कॉन्फ्लुएन्स-2019 का तीसरा दिन


अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव 'कॉन्फ्लुएन्स-2019 का तीसरा दिन


प्रतियोगिताओं द्वारा एकता व शान्ति का संदेश दिया देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने


लखनऊ, 6 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव 'कॉन्फ्लुएन्स-2019' का तीसरा दिन आज बेहद दिलचस्प रहा। नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, युगांडा एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने जहाँ एक ओर गीत-संगीत का अनूठा समाँ बाँधकर गागर में सागर भर दिया, तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न टीमों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मक सोच प्रदर्शित की एवं एकता, शान्ति, सौहार्द एवं भाईचारे से भरपूर विश्व समाज की अनूठी तस्वीर प्रस्तुत की। कुल मिलाकर कॉन्फ्लुएन्स-2019 में अपने नाम के अनुरूप ही शान्ति, एकता व सौहार्द की त्रिवेणी चारों तरफ नजर आ रही हैं, जहाँ विभिन्न देशों के बच्चे एक-दूसरे से घुलमिल रहे हैं और विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैंविदित हो कि सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के तत्वावधान में 'कॉन्फ्लुएन्स-2019' का भव्य आयोजन 4 से 7 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।


'कॉन्फ्लुएन्स-2019' के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला 'वर्ल्ड पार्लियामेन्ट (पेपर प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता के द्वितीय राउण्ड से हुआ, जिसमें देश-विदेश के 17 17 प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व की ज्वलन्त समस्याओं एवं उनके समाधान पर अपने विचार व्यक्त कियेयह प्रतियोगिता 'चांस मेड अस नेबर्स, हार्ट मेड अस फ्रेण्डस' थीम पर आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने कोरिया, सीरिया, भूटान, इजरायल,जापान, नार्वे इत्यादि विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हीं देशों के पारम्परिक परिधानों में तर्कपूर्ण विचारों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, सीनियर वर्ग की एड स्ट्रीट (पावर प्वाइन्स प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता में देश-विदेश की 20 छात्र टीमों ने अपने कम्प्यूटर ज्ञान व रचनात्मक सोच का परचम लहरायायह प्रतियोगिता में 'ई-वेन्डर्स' विषय पर आयोजित हुई, जिसमें छात्रों ने विज्ञापन बनाने में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इसी प्रकार, एट ए ग्लांस (कोलाज मेकिंग) प्रतियोगिता भी काफी रोचक व आकर्षक रही और देश-विदेश की 40 छात्र टीमों ने बड़े जोश व उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कियाइस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों ने 'इन्फार्मेशन फोस्टर्स एन्लाइटेनमेन्ट' विषय पर सुन्दर कोलाज बनाये। अपरान्हः सत्र में यूफोरिक ट्रिल्स (इंग्लिश समूह गायन) प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता ने दर्शकों को खूब लुभाया एवं सभी ने प्रतिभागी छात्रों द्वारा प्रस्तुत शानदार गीतों का खूब आनंद उठाया एवं तालियाँ बजाकर हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया तथापि छात्रों की गायन प्रतिभा, संगीता का उत्कृष्ट ज्ञान व विचारों की गहनता देखकर न सिर्फ दर्शक अपितु निर्णायक भी दंग रह गये


सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शान्ति महोत्सव 'कॉन्फ्लुएन्स-2019' अत्यन्त सफल समापन की ओर बढ़ रहा हैकल, 7 दिसम्बर को 'कॉन्फ्लुएन्स-2019' का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर देश-विदेश के विजेता छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल आदि आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। डा. राज मेहरोत्रा, डायरेक्टर, रीजनल साइंस सिटी, लखनऊ, समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक LUCKNOW  आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और।   गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए  आज की कार