विश्व प्रख्यात आर्रिक शिरोमणि ज्ञान मति माता जी
महमूदाबाद,सीतापुर
राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त उत्तर प्रदेश ,विश्व प्रख्यात आर्रिक शिरोमणि ज्ञान मति माता जी का माँगी तुंगी से बिहार कर हस्तिनापुर को प्रस्थान हो रहा है पूज्य माता जी फतेहपुर, बेलहरा ,पेतेपुर होते हुए 29 ता0 को प्रातः अपानी माता आर्रिक रत्नमती माता जी की जन्मभूमि अपने नाना - नानी महमूदाबाद अपने संघ सहित मंगल प्रवेस हो रहा है,
आगमन , प्रवास,वा दैनिक चर्या का जायजा लेने भारतवर्सि दिग्म्बर जैन समाज के अध्यक्ष स्वमी रविन्द्र कीर्ति जी महमूदाबाद पहुच कर जैन स्कूल, जैन गेस्ट हाऊस का मुयना करने के बाद जैन मंदिर गये श्री जी के दर्शन किया वा वही पर 29ता0 से 4 ता0 तक होने वाले कर्यक्रम पर विचार विमर्श किया ।वही से पुनः बेलहरा को प्रस्थान कर दिया ।
कर्यक्रम को सफल बनाने में नीरज जैन, रितेश जैन, प्रमोद जैन, दीपू जैन, नेमी जैन ,जैन समाज की कार्यकारिणी कमेटी जी जान से जुटी है
रिपोर्ट- मोहम्मद सुफियान
Comments
Post a Comment