सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर चित्रकला, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
क्विज प्रतियोगिता में राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज के छात्र अभिषेक कुमार वर्मा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
लखनऊ, दिनांकः 21 नवम्बर, 2019, परिवहन विभाग द्वारा मनाये जा रहे तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज लखनऊ के राजकीय हुसैनाबाद इंटर काॅलेज में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
यह जानकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) श्री संजीव गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रदेश भर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं। इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला, रंगोली एवं क्विज प्रतियागिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज के छात्र श्री अभिषेक कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर काॅलेज में अध्ययनरत श्री नरोत्तम पटेल द्वितीय स्थान पर रहे। इनके अलावा राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज के ही छात्र अभिषेक सिंह को तीसरा स्थान मिला।
गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में खुन-खुन जी इंटर कालेज प्रथम, राजकीय इंटर कालेज द्वितीय तथा करामत हुसैन गल्र्स इंटर कालेज तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि चित्रकला, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रूपये की राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
Comments
Post a Comment