प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 30 नवम्बर तक आधार के अनुसार नाम संशोधन कराएं किसान: डीएम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 30 नवम्बर तक आधार के अनुसार नाम संशोधन कराएं किसान: डीएम
बहराइच 26 नवम्बर। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों को योजना की चैथी किश्त आधार के अनुसार अंग्रेज़ी के नाम का संशोधन प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर करने के बाद ही भारत सरकार द्वारा भेजी जाएगी। नाम संशोधन के लिए शासन द्वारा 30 नवम्बर 2019 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। श्री कुमार ने बताया कि किसान अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र या तहसील कार्यालय से संशोधन करा सकते हैं। श्री कुमार ने बताया कि पीएमकिसान डाट जीओवी डाट इनक े फार्मर कार्नर पर यह सुविधा उपलब्ध है। किसान भाई सहज जन सेवा केंद्र पर या अपनी मोबाइल से भी अपना आधार कार्ड से अंग्रेजी में अपना नाम चेक करा सकते है तथा अपने आधार कार्ड में अंकित अंग्रेजी नाम के अनुसार पीएम-किसान पोर्टल पर अपना नाम सही करा सकते है।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि योजनान्तर्गत जनपद के ऐसे सभी लाभार्थी किसान जिनका बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड गलत है, की ग्रामवार सूची तहसील के माध्यम से लेखपालों को उपलब्ध करा दी गई है। जिस किसानों का इस त्रुटि पूर्ण सूची में नाम है वह अपने लेखपाल से संपर्क करके संशोधन करा लें। श्री कुमार ने बताया कि भविष्य में भीयोजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऐसी त्रुटियों का संशोधन कराना अनिवार्य होगा, संशोधन न होने पर अगली किश्त का भुगतान नहीं होगा।
Comments
Post a Comment