पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने करायी अपोलोमेडिक्स में सर्जरी
लखनऊ, 30 नवंबर 2019, वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (52) ने अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ में अपने घुटने की सर्जरी करायी। बिशप को दो साल से घुटने के दर्द की शिकायत थी, खासतौर पर दौड़ने के दौरान उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती थी। अपनी इस परेशानी को लेकर वह अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल पहुँचे जहां डॉक्टर संदीप गुप्ता व डॉ. मधुरेश कुमार ने सफलतापूर्वक आर्थोस्कोपिक / लेप्रोस्कोपी सर्जरी की।
अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता ने कहा कि इयान बिशप लेटरल पेटलर इम्पेयरमेंट सिंड्रोम एंड ओस्टियोकोन्ड्रोल मेडिकल फीमोरल कोंडिअल से पीड़ित थे।ओस्टियोकोन्ड्रोल डिफेक्ट के लिए आर्थोस्कोपिक सर्जरी /लेप्रोस्कोपी सर्जरी द्वारा लेटरल पेटेलोप्लास्टी माइक्रोफ़्रेक्चर से उनकी इस परेशानी का निदान किया गया। यह एक तरह की डे केयर सर्जरी थी।
इयान बिशप जल्द ही सामान्य गतिविधियों में वापस हो सकेंगे । वह सर्जरी के कुछ दिन बाद ही चलने लगेंगे।
अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर व सी.ई.ओ. डॉ. मयंक सोमानी ने कहा कि "अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल नार्थ रीज़न का सुविधाओं से युक्त ऐसा हॉस्पिटल है जहां एडवांस टेक्नॉलजी द्वारा मरीज़ की सर्जरी कर एक ही दिन में हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाती है।
Comments
Post a Comment