निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निर्माण कार्य पूरा करें- - सुरेश कुमार खन्ना
लखनऊ। डा० राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान स्थित सभागार में प्रदेश के चिकित्सा. शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदेश के 05 नवस्थापित एवं 08 निर्माणाधीन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों तथा राजकीय मेडिकल कालेज जौनपुर चिकित्सा संस्थानों व विश्वविद्यालयों तथा राजकीय मेडिकल कालेजों एवं संस्थानों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुयें उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लेट-लतीफी एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी प्रोजेक्ट निर्धारित अवधि में पूरी पादरर्शिता के साथ पूरे किए जायें। श्री खन्ना ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा जैसे ही कार्यदायी संस्था नामित की जाती है उसका जी०ओ० सम्बन्धित संस्था को तुरंत उपलब्ध करा दिया जायें। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्वालिटी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कराया जायें तथा कार्य को तय समय में पूरा कराया जायें। चिकित्सा सरकार की उच्च प्राथमिकता का विषय है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए प्रोफार्मा बनाया जायें प्रोफार्मा के माध्यम से साप्ताहिक एवं मासिक विजिट की रिपोर्ट लिया जायेेंं प्रोफार्मा में यह भी निर्धारित हो कि किन-किन बिन्दुओं पर विजिट अनिवार्य रूप से की जाये समय निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप निर्माण कार्य को पूरा कराया जायें। जिम्मेदारी देने के साथ हिसाब भी लिया जाना आवश्यक है। कार्यदायी संस्था के जनरल मैनेजर की जिम्मेदारी ज्यादा है वह प्रोजेक्ट को गंभीरता से लें। किसी भी दशा में प्रोजेक्ट का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जनरल मैनेजर के लिए भी एक प्रोफार्मा बनाया जाये जिसमें सिड्यूल निर्धारित कर उसके अनुसार कार्य को पूरा कराये।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दूबे महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा राजकीय निर्माण निगम. सी०एण्ड डी०एस० आवास विकास परिषद एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment