मुख्यमंत्री ने पश्चिमी उ0प्र0 के जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान तथा अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत पहुंचाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने पश्चिमी उ0प्र0 के जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान तथा अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत पहुंचाने के निर्देश दिए
इस आपदा से फसलों, विशेष रूप से आलू और धान की फसलों को पहुंची हानि का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराएं
लखनऊ: 29 नवम्बर, 2019
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान तथा अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित जनपदों के अधिकारी नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को तत्काल मुआवजा प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों को इस आपदा से फसलों, विशेष रूप से आलू और धान की फसलों को पहुंची हानि का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने अपर मुख्य सचिव राजस्व को राहत कार्यों के सम्बन्ध में प्रभावित जनपदों की माॅनीटरिंग कर दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।
Comments
Post a Comment