मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे को तेजी से पूरा करा रही है।
लखनऊ । मुख्यमंत्री ने संविधान को अंगीकार किये जाने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर विधान परिषद में अपने विचार व्यक्त किये, मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे को तेजी से पूरा करा रही है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे में प्रक्रिया पूरी हो गयी है। एक-दो माह में शिलान्यास करके कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा। डिफेन्स मैन्यूफैक्चरिंग काॅरिडोर पर बुन्देलखण्ड के साथ-साथ आगरा, लखनऊ, कानपुर और अलीगढ़ में भी कार्य हो रहा है। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग का कार्य भारत सरकार की एजेन्सी एन0एच0ए0आई0 कर रही है। मेरठ से प्रयागराज तक 640 किमी0 लम्बाई के गंगा एक्सप्रेस-वे के सर्वे की कार्यवाही चल रही है। डी0पी0आर0 आते ही निविदा की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। नये वित्तीय वर्ष में इस कार्य को भी प्रारम्भ करा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment