डिफेंस एक्पो 2020 में मीडिया प्रबंधन पर लोक भवन में बैठक
लखनऊ: 28 नवम्बर, 2019
डिफेंस एक्पो 2020 में मीडिया प्रबंधन को लेकर लोक भवन स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें डिफेंस प्रतिनिधि सुश्री गार्गी ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों का आॅनलाइन पंजीकरण किया जायेगा तथा पंजीकृत मीडिया प्रतिनिधियों के ही पास जारी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण रजिस्ट्रेशन प्रक्रियापूर्ण होने के पश्चात् पंजीकृत सदस्यों की स्क्रीनिंग की जायेगी उसके पश्चात् ही पास जारी किये जाएंगे। सुश्री गार्गी ने कहा कि बिना मीडिया पास के प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। अतः उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे पंजीकरण के लिए https://defexpo.gov.in/Media/MediaReqContent पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोकल मीडिया के पास लखनऊ से जारी होंगे जबकि दिल्ली मीडिया और इंटरनेशनल मीडिया के पास दिल्ली से जारी किये जाएंगे। सुश्री गार्गी ने बताया कि दिल्ली मीडिया को एयरक्राफ्ट से प्रतिदिन कार्यक्रम स्थल लाया-ले जाया जायेगा, जबकि स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की जायेगी।
सूचना निदेशक श्री शिशिर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन में आने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में एक कन्ट्रोल रूम खोला जायेगा जहां से पंजीकरण में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। बैठक में जारी किये जाने वाले पास की संख्या के बारे में व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सूचना निदेशक शिशिर, संयुक्त निदेशक विनोक कुमार पाण्डेय, हेमन्त कुमार सिंह, सूचना सलाहकार डाॅ0 रहीस सिंह, तथा शलभमणि त्रिपाठी, डिफेंस के पीआरओ द्वारिका प्रसाद, वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment