बकाये पर दे दिया कनेक्शन, एमडी कार्यालय में शिकायती लेटर से हुआ खुलासा।
कार्रवाई का आदेश, बकाया भुगतान नहीं होने पर काट दिया जाएगा कनेक्शन
लखनऊ। सर्किल छह, डालीगंज के डिवीजन के इक्का स्टैंड उपखंड कार्यालय के अभियंताओं ने विद्युत नियमों को दर किनार कर करीब चार लाख रुपये के बकाये पर नया कनेक्शन जारी कर दिया गया है। कनेक्शन दूसरे उपभोक्ता के नाम से दिया गया है। इस मामले का खुलासा एमडी कार्यालय में पहुुंचे शिकायती पत्र से हुआ है। जिस पर एमडी ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित डिवीजन और सर्किल अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया है। इस तरह के बकाये के मकान पर दिए कनेक्शन पर अभियंता की निलंबन की भी कार्रवाई हो सकती है, साथ ही उपभोक्ता कनेक्शन भी काटा जा सकता है। बकाया भुगतान नहीं जमा होने की स्थिति तक।
मिली जानकारी के मुताबिक डालीगंज के इक्का स्टैंड के अंतर्गत मुकारिम नगर के भवन संख्या 502/154/95 पर तीन लाख 55 हजार से ज्यादा का बकाया रहा। यह भवन तिलक चंद्र के नाम से रहा। उन्हीं के नाम से यह कनेक्शन (नंबर 9104800000)रहा। कनेक्शन पर बकाया होने की स्थिति में 2010 में कनेक्शन को काट दिया गया। वहीं अभियंताओं और कर्मचारियों की मिली भगत से जल्द ही नया कनेक्शन नबर(3137828770)उपभोक्ता इंदु पत्नी राम नरेश के नाम से दे दिया। इस अनिमियता का खुलासा एमडी कार्यालय में पहुंचे शिकायती लेटर से हुआ। इस खुलासे के बाद से सर्किल और डिवीजन में हडकंप मच गया है। सर्किल छह के अधीक्षण अभियंता एके लाल ने बताया कि डिवीजन के अधिशासी अभियंता बाहर गए हुए हैं। आते ही बकाया भुगतान नहीं होने तक कनेक्शन को कटवा दिया जाएगा। साथ ही गलत काम करने वाले कर्मचारियों को भी दंडित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment