Skip to main content

अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल-2019 का तीसरा दिन


अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल-2019 का तीसरा दिन


उत्कष्ट परिणाम के लिए व्यवस्था में सुधार आवश्यक


लखनऊ। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल (आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019) के तीसरे दिन आज विभिन्न देशों से पधारे प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञों ने जोर देते हुए कहा कि उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के लिए व्यवस्था में सुधार आवश्यक है परन्तु इसके साथ ही हमें भी रचनात्मक बदलावों का स्वागत करने को सदैव तत्पर होना चाहिए। बदलाव हमें जागरूक एवं सजग बनाता है एवं निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इन विशेषज्ञों ने भावी पीढ़ी में चरित्र निर्माण, टीम वर्क, सहयोग की भावना, विचारों के आदान-प्रदान के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि मनुष्य के इरादे सदा बुलन्द होने चाहिए। आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019 के अन्तर्गत आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया एवं क्वालिटी की भावना को परे जी रने का संदेश दियाविदित हो कि आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019 का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें विश्व के 16 देशों आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चीन, आयरलैण्ड, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल, कतर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, टर्की, थाईलैण्ड, अमेरिका, इंग्लैण्ड, यू.ए. ई. एवं भारत के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ एवं छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।


आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019 के तीसरे दिन के ओपनिंग प्लेनेरी सेशन में चर्चा परिचर्चा की शुरुआत प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के सारगर्भित से हुई। "टोटल क्वालिटी मैनेजमेन्ट : एन इनीशिएटिव टु डेवलप टोटल क्वालिटी परसन' विषय पर बोलते हुए डा. गाँधी ने कहा कि क्वालिटी के इस युग में किसी भी घटिया वस्तु के लिए जगह नहीं है। निरन्तर आगे बढते रहने के लिए क्वालिटी की विचारधारा को अपनाना बेहद जरूरी है। क्वालिटी हमारे विचारों में भी होनी चाहिए, घटिया और तुच्छ विचारों को त्यागकर हमें एकता के विचारों को अपनाना चाहिएडा. गाँधी ने सम्मेलन में पधारे देश-विदेश के क्वालिटी गुरुओं का स्वागत कियाआज क्वालिटी सर्किल सम्मेलन के तीसरे दिन का उद्घाटन भाषण देते हुए तुर्की से पधारी डा. हयाल कोकसाल, फाउण्डिंग प्रेसीडेन्ट, एसोसिएशन फार इनोवेटिव कोलाबरेशन, ने 'इम्पैक्ट ऑफ एक्सपोनेन्शियल राइज इन यूज ऑफ टेक्नोलॉजीज इन ट्वेन्टी फर्स्ट सेन्चुरी पेडागोजी' विषय पर बोलते हुए कहा कि शिक्षण पद्धति को प्रौद्योगिकी में निपुण होना चाहिएशिक्षा के तरीके बदल रहे हैं और शिक्षकों को भी उसी अनुरूप बदलना चाहिए। प्लेनरी सेशन की अध्यक्षता एम.एस.क्यू.सी.सी. मॉरीशस के चेयरमैन श्री मधुकर नारायन ने की।


इस अवसर पर कीनोट एड्रेस देते हुए मोटीवेशनल स्पीकर श्री सिमरजीत सिंह ने कहा कि यदि हम सीमारेखा से आगे नहीं बढते तो हम तय पद्धति के गुलाम बने रहेंगे और कभी प्रगति नहीं कर पायेंगे। यदि परिणाम बदलना चाहते हैं तो प्रयास में भी परिवर्तन लाना होगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता वही है जो आप हैं और यह छोटी-छोटी चीजों से आरम्भ होती हैउन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यदि आप छोटे-छोटे कामों में सफल हो जाते हैं तो आपमें गुणवत्ता आती है। ज्ञान का क्रियान्वयन अति आवश्यक है। एक छोटा सा कार्य टन भर सिद्धान्त से बढ़कर है। हैप्पीनेस टेक्नोलॉजी, इण्डिया के फाउण्डर एवं चीफ मेन्टर, डा. अरूण भारद्वाज ने 'इंजीनियरिंग हैप्पीनेस – एजूकेशन फॉर सेल्फ डिस्कवरी, एन्लाइटेनमेन्ट एण्ड एम्पॉवरमेन्ट' विषय पर बोलते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य खुश बच्चे बनाना है। क्लासरूम में नौकरी करना बताया जता है परन्तु नौकरी को आनन्दित होकर कैसे करें, यह नहीं बताया जाता है। यह हम बच्चों को खुश रखना चाहते हैं तो सोचना पड़ेगा कि हम जो कर रहे हैं, वह क्यों कर रहे हैं। जीवन हमेशा खुश रहने के लिए है। अमेरिका से पधारे क्वालिटी डाइजेस्ट के सी.ई.ओ. श्री जेफ डेवर ने कहा कि गुणवत्ता के लिए नेतृत्व के प्रत्यक्ष प्रतिबद्धता से व्यवहार बदलते हैं। अपने छात्रों को अपने पढ़ाये हुए पाठ से आगे देखना सिखायें, तभी उनमें गुणवत्ता आयेगी। इसी प्रकार देश-विदेश के कई अन्य क्वालिटी विशेषज्ञों ने अपने सारगर्भित विचारों से ज्ञान की गंगा बहाई।



इसके अलावा, आज छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के मार्गदर्शन हेतु अलग-अलग विषयों पर तीन कार्यशालाएं आयोजित हुई। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं लेखिका श्रीमती अनीता अराथून के कुशल मार्गदशन में 'वेज टु मेक इंग्लिश टीचिंग मोर इन्ट्रेस्टिंग' विषय पर कार्यशाला सम्पन्न हुई तो वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया से पधारे आस्ट्रेलियन इन्स्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट के चेयरमैन श्री शान रूपराय ने 'मास्टर क्लास लीडरशिप' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसी प्रकार इग्लण्ड से पधारे शिक्षाविद श्री माइक हचिन्स ने 'हाऊ टू स्टे एबव द लाइन' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर श्री हचिन्स ने कहा कि पहले अपनी स्थिति को पहचानिये, फिर सोचिए कि आप क्या करना चाहते हैं और कौन सा कार्य करके आप प्रसन्न रहते हैं। इसके अलावा. आज अपरान्हः सत्र में देश-विदेश के विभिन्न विद्यालयों से पधारे शिक्षकों व शिक्षाविदों द्वारा पेपर प्रजेन्टेशन के माध्यम से 'शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा' को बढ़ावा देने के प्रयासों पर प्रकाश डाला।


सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह ऐतिहासिक अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सम्मेलन अपने अत्यन्त सफल समापन की ओर बढ़ रहा है एवं कल, 30 नवम्बर, शनिवार को अपरान्हः 3.00 बजे 'पुरस्कार वितरण समारोह' के साथ सम्मेलन का भव्य समापन होगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा तथापि सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व क्वालिटी विशेषज्ञों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगेइससे पहले, देश-विदेश से पधारे प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञ अपने सारगर्भित उद्बोधन से क्वालिटी विचारधारा की अलख जगायेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।