पत्रकार एसोसिएशन ने देवा शरीफ की दरगाह पर पेश की अकीदत की चादर
प्रदेश में खुशहाली और अमन शांति की हुई दुवा
सावी न्यूज़। हिंदु मुस्लिम एकता की प्रतीक देवाशरीफ,बाराबंकी स्थित देश की ख्यातिप्राप्त हाजी वारिस अली शाह की पाक दरगाह पर उर्स के मुकद्दस मौके पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर प्रदेश मे अमन शांति, एकता-अखंडता, पत्रकारो उनके परिजनों एवं प्रदेश वासियों की खुशहाली की मन्नत के लिए अकीदत की चादर पेश की।
इस अवसर पर पत्रकारों एवं उनके परिजनों की खुशहाली के लिए विशेष रूप से दुआ की गई ।उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएसन द्वारा दरगाह पर चादर पेश करने वाले पदाधिकारियों में प्रदेश महामन्त्री अब्दुल वहीद , प्रदेश सचिव जुबैर अहमद,इमरान खान, अहसन रईस, आरिफ़ मुक़ीम, विजय गुप्ता आदि थे।
इसके बाद देवां मेला के मीडिया कैम्प में उ. प्र ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन बाराबंकी इकाई और ज़फर क़िदवई ने एक शानदार डिनर पार्टी का एहतिमाम किया।इस आयोजन में यू.पी.ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के रियासती जनरल सेक्रेट्री अब्दुल वहीद सेक्रेट्री ज़ुबैर अहमद बाराबंकी यूनिट अध्यक्ष तारिक़ किदवई,महासचिव प्रदीप सारंग,अमीर अली अतहर साहब और तमाम ओहदेदार,सहाफ़ी, वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूँ नईम साहब,सीनियर सहाफ़ी हश्मत उल्लाह,करामत गर्ल्स कॉलेज लखनऊ के मैनेजर सैय्यद नावेद, देवां मेला कमेटी के जॉइंट सेक्रेट्री संजयबली व मेम्बरान और तमाम मुअज़्ज़िज़ शख्सियतें मौजूद थीं
Comments
Post a Comment