जनपद गोरखपुर की चयनित 5 वनटांगिया बस्तियों को राजस्व ग्राम का दर्जा देते हुए प्रदेश सरकार ने सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दीं: मुख्यमंत्री
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज दीपावली के अवसर पर जनपद गोरखपुर की ग्राम पंचायत तिकोनिया नम्बर-3 में वनटांगिया ग्राम के विकास हेतु लगभग एक करोड़ 32 लाख रुपये की कुल 07 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। इसमें 01 परियोजना का शिलान्यास तथा 06 परियोजाओं का लोकार्पण शामिल है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इसके साथ ही प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा हैण्डवाॅश डेमो कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण पर बच्चों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री जी ने जनपद के 05 वनटांगिया राजस्व ग्रामों, जनपद महराजगंज के 01 वनटांगिया राजस्व ग्राम के मुखिया सहित अन्य संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद गोरखपुर की चयनित 05 वनटांगिया बस्तियों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत इन सभी गावों में कुल 791 आवास निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके तहत 694 आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा 97 निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष पूर्व इन गावों में पक्का मकान, शौचालय, पेंशन, मालिकाना हक, हैण्डपम्प, सड़क, बिजली आदि की सुविधा नहीं थी। प्रदेश सरकार ने इन गावों में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं। इन ग्रामों के बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल रहा है और उन्हें निःशुल्क यूनिफार्म, बैग, स्वेटर आदि भी उपलब्ध हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अच्छी सोच के साथ यदि अच्छा काम किया जाये तो उसका परिणाम भी अच्छा होता है। अयोध्या में कल 'दीपोत्सव' का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। हम सभी को दीपावली का पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर, अन्याय से न्याय की ओर और बुराई से अच्छाई की ओर ले जाने का संदेश देता है। यह पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। पर्व और त्योहार सामूहिकता के प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 38 वनटांगिया बस्तियों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर उन्हें शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार बिना भेद-भाव सभी के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को खुशहाल बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के माध्यम से बेटी-बेटा में भेदभाव समाप्त करने की दिशा में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में अभी 25 अक्टूबर को 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म लेने से स्नातक/प्राविधिक शिक्षा प्राप्त करने तक, उसे 6 चरणों में कुल 15,000 रुपये की धनराशि शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त, 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अन्तर्गत बालिका की शादी के लिए 51,000 रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी जाती है।
मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित आवासों का फीता काटकर संबंधित का गृह प्रवेश भी कराया। उन्होनंे गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा ग्रामवासियों से वार्ता कर योजनाओं के सम्बन्ध में फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने इस अवसर पर शासकीय विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर सांसद श्री जगदम्बिका पाल, विधायकगण श्री विपिन सिंह, श्री संत प्रसाद, श्री शीतल पाण्डेय, महापौर श्री सीताराम जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment