हजरत इमाम हुसैन और करबला के 72 शहीदों की याद में रविवार को मातमी जुलूस बड़ी ही अक़ीदत व एहतराम से निकाला गया।
हजरत इमाम हुसैन और करबला के 72 शहीदों की याद में रविवार को मातमी जुलूस बड़ी ही अक़ीदत व एहतराम से निकाला गया।
सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर। हजरत इमाम हुसैन और करबला के 72 शहीदों की याद में रविवार को स्थानीय इमामबाड़े व स्टेट किले से चेहल्लुम का मातमी जुलूस बड़ी ही अक़ीदत व एहतराम से निकाला गया। अजादारों ने छुरियों,कमाह से मातम करने के साथ या हुसैन, या अली, या अब्बास, हाय सकीना, के नारे बुलंद किये।
मालूम हो कि हजरत इमाम हुसैन व उनके अन्य साथियों की याद में रविवार को नूरपुर के इमामबाड़ा से चेहल्लुम का जूलूस अज़ादारों ने गमगीन माहौल में निकाला जिसमे कई अंजुमनो व अजादारों ने शिरकत की। यह जुलूस नूरपुर बाजार के पीछे से होकर मुख्य मार्ग पर गुजरते हुए ,मैन चौराहे से कर्बला पहुचा। जहां पर अज़ादारो ने नौहाख्वानी और मातम कर अपनी नम आंखों से ताजियों को दफन किया। जुलूस में आसपास के ग्रामीणों ने भारी संख्या में शिरकत की।वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment