दीपोत्सव-2019’ की पूर्व सन्ध्या पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जनपद अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण
दीपोत्सव-2019' की पूर्व सन्ध्या पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जनपद अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण
अयोध्या/लखनऊ: दिनांक 26 अक्टूबर, 2019 को आयोजित होने वाले 'दीपोत्सव-2019' की पूर्व सन्ध्या पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जनपद अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसी क्रम में अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय में शोभा यात्रा के लिए 11 सचल झांकियों का रिहर्सल किया गया। झांकियां साकेत महाविद्यालय से राम की पैड़ी सरयू घाट तक पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली र्गइं।
इन झांकियों में रावण अत्याचार/पुत्रेष्टि यज्ञ, राम जन्म के बधावा गीत व बाल लीला, केवट प्रसंग, पंचवटी, अहिल्या उद्धार, सीता-हरण, ताड़का वध, रामेश्वरम सेतु निर्माण, राम वनवास, राम-रावण युद्ध तथा राम दरबार के प्रसंगों का चित्रण किया गया है। दीपोत्सव के तहत तुलसी उद्यान अयोध्या में 'तुलसी कथा रघुनाथ की' विषय पर सूचना विभाग की चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। भारी संख्या में श्रद्धालु, भक्तगण तथा नागरिक इस प्रदर्शनी का आनन्द उठा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार की विगत 30 माह की नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जनपद के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मेला परिसर में 21 सांस्कृतिक दलों को लगाया गया है, जो अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं। एल0ई0डी0 होर्डिंग्स द्वारा दीपोत्सव की भव्य ब्राण्डिंग की गई है। मेला क्षेत्र में 11 डिस्प्ले बोर्ड तथा 20 एल0ई0डी0 वैन की स्थापना कराई गई है। अयोध्या से जुड़ने वाले मुख्य मार्गों पर होर्डिंग्स की स्थापना हुई है, जिससे दीपोत्सव के सम्बन्ध में आम जनता को जानकारी प्राप्त हो रही है।
दीपोत्सव-2019' के अवसर पर अयोध्या में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों तथा जनता के लिए प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है। रामकथा पार्क के समीप अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में इण्टरनेट युक्त पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर एवं सहवर्ती उपकरणों की स्थापना की गई है, जिससे प्रिण्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया कर्मी कार्यक्रम का कवरेज सुचारु रूप से हो सके। सोशल मीडिया द्वारा दीपोत्सव से सम्बन्धित सभी कार्यक्रमों व इवेन्ट्स का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
दीपोत्सव की पूर्व सन्ध्या पर आज सूचना निदेशक श्री शिशिर ने इन सभी व्यवस्थाओं और तैयारियों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक एवं 'दीपोत्सव-2019' के नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिव्य एवं भव्य दीपोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Comments
Post a Comment