शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज व राष्ट्र को दिशा देने का काम करते हैं
सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर। शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज समाज व राष्ट्र को दिशा देने का काम करते हैं।उनके सम्मान को बनाये रखते हुए पैरवी करते रहना उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिम्मेदारी है।संगठन के पदाधिकारी हमेशा संरक्षक व अभिभावक की भांति शिक्षक-शिक्षिकाओं के हितों के लिए पैरवी करते रहेंगे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा रामपुर मथुरा ब्लॉक के चांदपुर बाजार में आयोजित बैठक में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए बिसवां ब्लॉक के अध्यक्ष व जिलामंत्री पद के प्रत्याशी संकेत वर्मा ने यह बात कही।रामपुर मथुरा इकाई के अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि 30 अगस्त को होने वाले सीतापुर जिला इकाई के चुनाव में सोच-समझकर रवीन्द्र दीक्षित व संकेत वर्मा के पक्ष में मतदान करें। रेउसा ब्लॉक के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय,मंत्री सच्चिदानंद,पहला ब्लॉक के मंत्री पूर्णेश शुक्ल,पीयूष कांत,उमेश वर्मा ने रवींद्र दीक्षित व संकेत वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।संकेत वर्मा ने बताया कि महमूदाबाद,पहला,रामपुर मथुरा,रेउसा,सकरन,बिसवां,मिश्रिख,गोंदलामऊ,कसमंडा,लहरपुर,परसेंडी,खैराबाद सहित 14 ब्लाकों से खुला समर्थन मिल रहा है।इस चुनाव में जीत सुनिश्चित है।बैठक में सुरेश यादव,देवेश वर्मा,आशीष वर्मा,मो. मतीन,दिनेश वर्मा,संजय सैनी,दिलीप वर्मा,मो.नफीस,राज कुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में डेलीगेट उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment