शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज का महत्त्वपूर्ण अंग
सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर। शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज का महत्त्वपूर्ण अंग हैं।उनके हितों का ध्यान रखना उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिम्मेदारी है।संघ यह जिम्मेदारी निभाने में पूर्णतया सक्षम है।संगठन के पदाधिकारी हमेशा सहयोगी की भांति शिक्षक-शिक्षिकाओं की पैरवी करते रहे हैं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सीता इंटर कालेज के सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए संघ के जिलामंत्री व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवीन्द्र कुमार दीक्षित ने यह बात कही।उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को होने वाले सीतापुर जिला इकाई के चुनाव में सोच-समझकर ऐसे लोगों के पक्ष में मतदान करें जो लोगों को अपने परिवार का सदस्य समझकर उनके हितों की रक्षा के लिए प्रभावी संघर्ष करने में सक्षम हों।जिलामंत्री पद के प्रत्याशी व बिसवां ब्लॉक के अध्यक्ष संकेत वर्मा ने लोगों से समर्थन की अपील की।रेउसा ब्लॉक के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय,मंत्री सच्चिदानंद,महमूदाबाद ब्लॉक के अध्यक्ष हंसराज वर्मा,मंत्री अजय मिश्र,अशेष ईशान वाजपेयी,महेंद्र प्रताप मिश्र,रोहित गुप्त,उमेश वर्मा,मनीष शर्मा ने रवीन्द्र कुमार दीक्षित व संकेत वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।बैठक में रत्नेश मिश्र,जलीस अंसारी,अर्चना वर्मा,सरस्वती देवी,नीलम वर्मा,सुशील वर्मा,कमाल अहमद,विजय कुमार वर्मा,अमित शुक्ल,गोपाल कृष्ण इस्लामुद्दीन सहित बड़ी संख्या में डेलीगेट उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment