ईमानदार प्रतिनिधियों का चुना जाना आवश्यक है
रामपुर मथुरा के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हंसराज वर्मा न यह बात कही।
सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर। शिक्षक-शिक्षिकाओं की मजबूती से पैरवी करने के लिए अनुभवी, योग्य, कर्मठ व ईमानदार प्रतिनिधियों का चुना जाना आवश्यक है। जिलामंत्री के रूप में रवींद्र कुमार दीक्षित व बिसवां ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष के रूप में संकेत वर्मा की कार्यशैली सराहनीय रही है। इसलिए मिश्रिख में संगठन के द्वारा आयोजित की गई बैठक में 14 विकास खंडों के अध्यक्ष-मंत्रियों ने सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष पद के लिए रवींद्र दीक्षित व जिलामंत्री पद के लिए संकेत वर्मा को समर्थन देने का निर्णय किया था।
महमूदाबाद विकास क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय में महमूदाबाद, पहला, रामपुर मथुरा के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हंसराज वर्मा न यह बात कही। उन्होंने बताया कि महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के तीनों विकास खंडों के सभी डेलीगेट पूरी तरह से रवींद्र दीक्षित व संकेत वर्मा के पक्ष में खड़े हैं। सीमावर्ती विकास खंडों रेउसा, बिसवां के साथ-साथ सकरन, गोंदलामऊ, मिश्रिख, परसेंडी, खैराबाद, लहरपुर, महोली, सिधौली व कसमंडा सहित कुल 14 ब्लाक के अध्यक्ष-मंत्री व डेलीगेट अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं। बैठक को पहला ब्लाक अध्यक्ष राजेद्र प्रसाद वर्मा, रामपुर मथुरा ब्लाक अध्यक्ष जंग बाहदुर यादव, महमूदाबाद ब्लाकमंत्री अजय मिश्र व उमेश वर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में डा. सुशील वर्मा, अशेष ईशान वाजपेयी, महेंद्र प्रताप मिश्र, तापस पांडेय, रोहित गुप्त, प्रमोद पाठक, ज्ञानेंद्र गुप्त, समरजीत वर्मा, देवेश वर्मा, अर्चना वर्मा, नीलम वर्मा, रामनरेश, इस्लामुद्दीन, गोपाल कृष्ण, राजकुमार विश्वकर्मा, डा. वहीदुज्जमा, सीमा खातून सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment