दिव्यांगजनों हेतु एक बड़ा विकलांगता परीक्षण शिविर/कैम्प का आयोजन
सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर।
महमूदाबाद विकास खण्ड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों हेतु एक बड़ा विकलांगता परीक्षण शिविर/कैम्प का आयोजन किया गया।शिविर में पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।शिविर में पंजीकरण के साथ-साथ दिव्यांगजनों की समस्याएं भी सुनी गईं।अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी किया गया।
विकास खण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में महमूदाबाद के अतिरिक्त अन्य विकास खण्डों के बड़ी संख्या दिव्यांगजन उपस्थित रहे। सैकड़ों दिव्यांगजनों ने अपना पंजीकरण कराते हुए विधायक व अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।शिविर में मौजूद जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी व उनकी टीम के साथ ही खंड विकास अधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया।शिविर में ब्लॉक प्रमुख मुकेश वर्मा सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान मौजूद रहे। समाजसेवी अनिल वर्मा व राजेश गुप्त ने दिव्यांगजनों को फल व बिस्किट वितरित किये।
Comments
Post a Comment