पनाश सीजन 9 का सफल आयोजन
सावी न्यूज़ लखनऊ। विगत 8 वर्षों की भांति इस वर्ष भी राउंड टेबल इंडिया के लखनऊ चैप्टर लखनऊ राउंड टेबल - 136 व लखनऊ लेडीज सर्किल - 84 के वार्षिक फैशन, लाइफस्टाइल व होम डेकोर एक्सहिबिशन का सफल आयोजन आज दिनांक 27 जुलाई 2019 को होटल ताज महल लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 9.30 कैबिनेट मिनिस्टर श्री सतीश महाना , माननीय औद्योगिक विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से उद्घाटन के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री महाना ने आजोयन की सराहना की साथ ही इस आयोजन के उद्देश्य की प्रशंशा भी की। श्री महाना ने राउंड टेबल इंडिया के ष्फ्रीडम थ्रू एजुकेशनष् कार्यक्रम को एक सार्थक पहल बताया। श्री महाना ने कहा की समाज के सभी वर्ग अगर इस प्रकार देश के विकास के लिए आगे आये तो देश का स्वरुप और तेजी से बदल सकता है।
प्रदर्शिनी में तकरीबन 8000 लोगों ने शिरकत की। देश के विभिन्न भागो से आये हुए डिजाइनरो को लखनऊ वासियों ने हाथों हाथ लिया। प्रदर्शिनी में देश भर के तकरीबन 55 डिजाइनरो ने अपने स्टाल लगाए इन परिधानों में आने वाले त्योहारों की झलकियां भी दिखी। इस प्रदर्शनी से आने वाली आय को संस्था द्वारा एसआर एम् एस व आर टी आई के संयुक्त प्रयास से चल रहे स्कूल के तकरीबन 600 बच्चों को शिक्षा , पुस्तकें व अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में खर्च करती है ।
राउंड टेबल इंडिया के अंतर्गत इस मुहीम में देश भर में तकरीबन 2588 विद्यालयों में 6189 स्मार्ट क्लास तैयार कराकर लाखों बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है । राउंड टेबल इंडिया की इस सार्थक पहल से आज देश भर में इस मुहीम के तहत तकरीबन 244.65 करोड़ के निवेश के चलते लाखों बच्चों को न ही सिर्फ शिक्षा प्राप्त हो रही है बल्कि समाज की मुख्यधारा में आने का एक सुनहरा अवसर भी प्राप्त हो रहा है । राउंड टेबल इंडिया के मिशन के तहत प्रति दिन एक क्लासरूम बनाने का जो स्वपन संस्था के द्वारा देखा गया है उसे इन क्लासरूम की शक्ल में बच्चों को एक बेहतर शिक्षा के माहौल देकर पूरा किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment