अल बुसरा पब्लिक स्कूल ने किया पौधा रोपण
सावी न्यूज़ महमूदाबाद सीतापुर / महमूदाबाद इमलिया तिलकापुर तकिया मदरसा अल्बुसरा पब्लिक स्कूल में पौधारोपण को सफल बनाने के लिए समाज सेवी वा वरिस्ठ पत्रकार अनुज जैन के कर कमलों दुआरा सम्पन हुआ श्री जैन ने कहा आज देश मे बढ़ती आबादी के बढ़ते पेड़ो की सँख्या काफी कम हो रही है जिससे वातावरण में दूषित हो रहा है इसका उपाय एक मात्र पेड़ ही है जो वातावरण को दूषित होने से रोकता है
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक अब्दुल मुन्नाफ मैनेजर आफताब आलम टीचर हाफिज मोहम्मद जुनेद, साकिब उमर, मो0आफताब,रिकी वर्मा,समाबानो ,वा स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं पत्रकार अखलेश विश्वकर्मा ने पौध लगाने में सहयोग किया वा लगाया भी
Comments
Post a Comment