Skip to main content

क्रोनिक हेपेटाईटिस संक्रमणों की संख्या में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है


हेपेटाईटिस का भारत से 2030 तक उन्मूलन करने के उद्देष्य से यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट, हैल्थ एवं फैमिली वैलफेयर, अश्विनी कुमार चौबे ने इस साल 24 फरवरी को मुंबई में एक ' नेशनल एक्शन प्लान - वायरल हेपेटाईटिस' लॉन्च किया है।


क्रोनिक हेपेटाईटिस संक्रमणों की संख्या में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है


लखनऊ। क्रोनिक हेपेटाईटिस संक्रमणों की संख्या में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। लगभग 5 करोड़ भारतीय हेपेटाईटिस बी से क्रोनिक रूप से संक्रमित है और 1.2 करोड़ से 1.8 करोड़ भारतीयों को हेपेटाईटिस सी है। ये आंकड़े एनसीबीआई ने दिए हैं। आज यहां वर्ल्ड हेपेटाईटिस डे से पूर्व डॉ. दीपक अग्रवाल, एमडी, डीएम, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, ग्लोबल हॉस्पिटल ने कहा कि यह आंकड़े देष में बढ़ती चिंता का विषय है क्योंकि यह वायरस बहुत तेजी से फैलने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि यदि हेपेटाईटिस बी एवं सी का समय पर इलाज न किया जाए, तो ये जानलेवा बीमारियां जैसे लिवर की क्रोनिक बीमारी साईरोसिस (लिवर पर धब्बे) और लिवर कैंसर तक कर सकती हैं। इसलिए वैक्सीनेशन एवं एंटीवायरल इलाज समय पर किया जाना हेपेटाईटिस के नियंत्रण के लिए बहुत जरूरी है। डब्लूएचओ-एसईएआरओ के अनुसार, वायरल हेपेटाईटिस बी एवं सी स्वास्थ्य की बड़ी समस्याएं हैं, जो दुनिया में 325 मिलियन लोगों को प्रभावित कर रही हैं। हर साल साउथ ईस्ट एषिया में हेपेटाईटिस से 4,10,000 मौतें हो जाती हैं और इनमें से 81 प्रतिशत का कारण हेपेटाईटिस बी और सी की क्रोनिक बीमारियां हैं। ये दो वायरस संक्रमित खून या वायरस से पीड़ित व्यक्ति के शरीर के अन्य द्रव्यों के संपर्क में आने से फैलते हैं। यह यौन संसर्ग, संक्रमित सुई या सिरिंज, संक्रमित इन्वेसिव मेडिकल उपकरणों के उपयोग, या माता-पिता से वर्टिकल ट्रांसमिषन द्वारा फैल सकता है। हैल्थकेयर वर्कर को सबसे ज्यादा जोखिम होता है क्योंकि वो मरीजों या संक्रमित सामग्री के लगातार संपर्क में रहते हैं। डा0 अग्रवाल ने बताया कि  हेपेटाईटिस का भारत से 2030 तक उन्मूलन करने के उद्देष्य से यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट, हैल्थ एवं फैमिली वैलफेयर, अश्विनी कुमार चौबे ने इस साल 24 फरवरी को मुंबई में एक 'नेशनल  एक्शन प्लान - वायरल हेपेटाईटिस' लॉन्च किया है।


इस अभियान के तहत, गर्भवती महिलाओं की जाँच हेपेटाईटिस वायरस के लिए की जाती है, ताकि यह सुनिष्चित हो सके कि संक्रमित होने की स्थिति में उन्हें वैक्सीनेशन एवं उचित इलाज मिल सके। वायरस से पीड़ित लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में निषुल्क दवाई की व्यवस्था की गई है। एचआईवी/एड्स के मरीजों की जाँच पर भी ध्यान दिया जा रहा है और यदि कोई पॉज़िटिव पाया जाता है, तो उसका इलाज किया जाता है। हेपेटाईटिस बी एवं सी को नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन जब एक बार संक्रमण हो जाए, तो पूरे इलाज का भरोसा नहीं दिलाया जा सकता। इन्हें एंटीवायरल दवाईयों से नियंत्रित किया जाता है, जिसके लिए आजीवन दवाई की जरूरत पड़ती है। डॉ. दीपक अग्रवाल ने कहा, ''भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय देष में हेपेटाईटिस के मामले रोकने और कम करने के उपाय कर रहा है। इन उपायों में जन्म के समय दी जाने वाली हेपेटाईटिस वैक्सीन षामिल है। यह बचपन में रूटीन इम्युनाईज़ेषन कार्यक्रम का हिस्सा है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेषन के लिए ऑटो-डिस्पोज़ेबल सिरिंज का उपयोग किया जाता है। जैसा हैल्थकेयर प्रोफेषनल्स ने बताया है, हमें इस संक्रामक और घातक बीमारी के प्रति जागरुकता बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए और लोगों से आग्रह करना चाहिए कि वो समय पर अपनी जाँच करा लें। एक्यूट एचबीवी एवं एचसीवी संक्रमणों के ज्यादातर मामले एसिंपटोमेटिक होते हैं। कुछ मरीजों में लक्षण कई हफ्तों तक दिखाई देते हैं, कुछ की त्वचा व आंखें पीली पड़ जाती हैं (पीलिया) एवं गहरे रंग की मूत्र, अत्यधिक थकावट, बेहोषी, उल्टी एवं पेट में दर्द की षिकायत होती है। इस बीमारी की क्रोनिक प्रवृत्ति उस उम्र पर निर्भर करती है, जब व्यक्ति को बीमारी का संक्रमण होता है। 6 साल से कम आयु के बच्चे, जिन्हें हेपेटाईटिस वायरस का संक्रमण होता है, उन्हें क्रोनिक संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है; एक साल की आयु में संक्रमित होने वाले 80 से 90 प्रतिशत शिशु को क्रोनिक संक्रमण हो जाता है और 6 साल की उम्र से पहले संक्रमित होने वाले 30 से 50 प्रतिशत  बच्चों को क्रोनिक संक्रमण हो जाता है। व्यस्कों के रूप में संक्रमित होने वाले 5 प्रतिशत से कम लोगों को क्रोनिक संक्रमण होता है और क्रोनिक संक्रमण वाले 20 से 30 प्रतिशत व्यस्कों को साईरोसिस या लिवर कैंसर हो जाता है।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।