एचडीएफसी बैंक ने गृह कर संग्रह के लिए लखनऊ नगर निगम से साझेदारी की ।
लखनऊ नगर निगम के गृह करदाता पूरे भारत में एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में कर का भुगतान कर सकते हैं।
शाखा बैंकिंग के माध्यम से गृह कर के तुरंत और आसान भुगतान के लिए एक पहल।
सावी न्यूज़ लखनऊ। एचडीएफसी बैंक ने लखनऊ नगर निगम के गृहकर दाताओं के लिए सुविधा स्थापित करने हेतु लखनऊ नगर निगम से साझेदारी की है।करदाता अब नकद या एचडीएफसी बैंक की चेक से पूरे भारत में एचडीएफसी की किसी भी शाखा में तुरंत और सुविधाजनक ढंग से काउंटर पर अपने गृहकर का भुगतान करने में सक्षम होंगे।अतरू एचडीएफसी बैंक के ग्राहक तथा ऐसे व्यक्ति जो एचडीएफसी बैंक के ग्राहक नहीं हैं ;नकदद्ध ठोस बैंक नेटवर्क के माध्यम से अपने गृहकर का भुगतान कर सकते हैं।बैंक जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट गेटवे भी स्थापित करेगा।
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में संयुक्ता भाटिया मेयर लखनऊ और इंद्रमणि त्रिपाठी नगर आयुक्त नगर निगम तथा संजीव कुमारए ब्रांच बैंकिंग हेड उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड एचडीएफसी बैंक द्वारा कर भुगतान सुविधा का उद्घाटन किया गया।
वर्तमान में लखनऊ के निवासी डिमांड ड्राफ्ट चेक नकद या कार्ड के माध्यम से नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों में भौतिक रूप में कर का भुगतान करते हैं।
इस पहल से लखनऊ के मकान मालिकों को कर का भुगतान करने के लिए नगर निगम के कार्यालयों में आने तथा लाइन में खड़ा होने में लगने वाले समय में कमी आएगी। इससे ऐसे मकान मालिक जो लखनऊ से बाहर चले गये हैंए वे अपने पास के एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में अपने कर का भुगतान कर सकेंगे।
हम लखनऊ नगर निगम के साथ इस पहल पर साझेदारी करके खुश हैं।यह भुगतान कार्यप्रणाली के विकास में एक बड़ा कदम है तथा इससे लखनऊ नगर निगम के करदाताओं को अपने नजदीक की शाखा में कर का भुगतान करने की सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी श्री संजीव कुमार ब्रांच बैंकिंग हेड उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड एचडीएफसी बैंक ने कहा।
Comments
Post a Comment