शाइन सिटी ने चलाया गो ग्रीन अभियान
गो ग्रीन अभियान के तहत लगाये लगभग 3000 पौधे
सावी न्यूज़ लखनऊ। देश की अग्रणी रियल एस्टेट कम्पनी शाइन सिटी ने गो ग्रीन अभियान चला कर लगभग 3000 पौधों को अपने विभिन्न शहरों की विभिन्न योजनाओं पर लगाया। शाइन सिटी इंफा प्रा0 लि0 के मैनेजिंग डायरेक्टर आसिफ नसीम ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये पर्यावरण का स्वस्थ रहना सबसे अधिक आवश्यक है। मनुष्यों द्वारा पर्यावरण को काफी क्षति पहुंचाई गई जिसका परिणाम हमें कई आपदाओं के रूप में समय समय पर भुगतना पड़ा है। ये हमारी ही जिम्मेदारी है कि हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ वातावरण देकर जायें । इसी कारण से हमने गो ग्रीन अभियान के अंतर्गत अपनी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, पटना आदि शहरों की योजनाओं पर लगभग 3000 पौधों का रोपण किया। हमने गुलमोहर, कन्देल, आंवला, बेल, आम, अमरूद समेत अन्य प्रजातियों के पौधों को लगाया है।
Comments
Post a Comment