दिनदहाड़े हत्याकांड
रमेश के जमीन पर गिर जाने पर बांके से गला काट डाला
सावी न्यूज़ महमूदाबाद, सीतापुर। सुबह सात बजे घर से सब्जी लेने के लिए निकले महमूदाबाद कोतवाली छेत्र के सुकई पुर युवक की सिधौली मार्ग पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला करके और गला रेत कर हत्या कर दी गई।
दिनदहाड़े हुए हत्याकांड की खबर पाकर इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया । परिजनों का गावँ के ही तीन लोगों ने नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी दी है । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महमूदाबाद कोतवाली छेत्र के सुकईपुर निवासी रानी पत्नी रमेश ने पुलिस को दिए गए प्रर्थनापत्र में बताया है कि उसके पति रमेश (40) पुत्र मैकू को पुरानी रंजिश के चलते गावँ के ही विशेश्रर,सूंदर , लल्लू पुत्रगण छेद्दु,छेद्दु पुत्र बदलू ,सतीश व सोनू पुत्रगण लल्लू शेरू पुत्र विशेश्रर आदि सुबह साढ़े सात बजे बुलाकर घर से के गए और अचानक रमेश पर लाठी-डंडों से प्रहार शुरू कर दिया । रमेश के जमीन पर गिर जाने पर बांके से गला काट डाला शरीर के अन्य हिस्से पर कई प्रहार किए। मौके पर हो रमेश की मौत हो गई। दिनदहाड़े हुवी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते सीओ उदय प्रताप सिंह,कोतवाल अरुण द्विवेदी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर जा पहुँची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। तफ्तीश जारी ।
Comments
Post a Comment