बालिकाओं को झिझकने व किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है
बालिकाएं छोटी से छोटी आपत्ति जनक समस्या को छिपाने के बजाय परिवार के साथ पुलिस को जानकारी दें। पुलिस विभाग बेटियों व महिलाओं की समस्याओं के निदान हेतु संवेदनशील है।
सावी न्यूज़ सीतापुर। शिक्षित व जागरूक बनाने के लिए सरकार तमाम प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। उनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं। बेटियों को डरने और अन्याय सहने की आवश्यकता नहीं है। छोटी से छोटी आपत्ति जनक समस्या को छिपाने के बजाय परिवार के साथ पुलिस को जानकारी दें। पुलिस विभाग बेटियों व महिलाओं की समस्याओं के निदान हेतु संवेदनशील है। उक्त बातें जिला समन्वयक बालिका शिक्षा शैलेष कुमार ने विकास खंड महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय बघाइन में आयोजित बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान 'कवच' के तहत उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्हें संबोधित करते हुए स्टेट ट्रेनर बालिका सुरक्षा संध्या सिंह ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा डायल 100, 1090 व 181 महिला हेल्प लाइन चलाई जा रहीे हैं। इन नंबरों पर शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी तथा परेशान करने वालों पर तत्परता से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बालिकाओं को झिझकने व किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। रास्ते में विद्यालय आने-जाने के दौरान या गांव-मोहल्ले में यदि कोई परेशान करे तो बेहिचक 100 डायल कर पुलिस की मदद लें।
कार्यक्रम को कवच टीम की सदस्या नीलम वर्मा, डिम्पल साहनी, सुनीता यादव, डा. नीलम कुमारी तथा 181 महिला हेल्प लाइन की रामलली पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा शैलेष कुमार ने विद्यालय के बच्चों को ड्रेस, पुस्तकें, जूते-मोजे व कांपियां व स्टेशनरी वितरित की। उन्होंने मिशन शिक्षण संवाद परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों हर्षिता साहू, शिवा भारती, विनय वर्मा, अवर्तिका प्रजापति, चांदनी तथा मोनिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय माल सराय की छात्राओं आराधना गौतम, मोनिका और हर्षिता साहू ने वाणी वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश वर्मा तथा आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा ने किया। शिक्षक पवन वर्मा, शिवेंद्र प्रताप, दीप्ति वर्मा, ऊषा वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह, प्रधान कृष्णावती वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष बनवारी लाल सहित बड़ी संख्या में छात्राएं व गांव की महिलाएं उपस्थित रहीं
Comments
Post a Comment