व्हाट्सएप्प सनसनी
मोहम्मद रफ़ी के गीतों के प्रेमी इनका गीत सुन कर सन्न रह जायेंगे
DEKHIYE VEDIO- MOHAMMAD RAFI KA HAMSHAKL
सावी न्यूज़ लखनऊ / कहते हैं भगवान की कृपा जब किसी पर होती है तो होता है शहंशाह इसी कड़ी को चरितार्थ करता हुआ एक व्हाट्सएप्प वीडिओ प्राप्त हुआ जिसमे एक बुज़ुर्ग पुरुष बहुत ही आराम से मोहम्मद रफ़ी का एक खूबसूरत नगमा पेश कर रहा है जिसके मुँह में दांत भी नहीं है और न ही कोई प्रशिक्षण प्राप्त किया है वास्तव में रफ़ी का गाया यह नगमा हूबहू रफ़ी के नग्मे से मेल खाता है जो कबीले तारीफ है
प्रतिभाएं तो बहुत हैं पर उनको मंच नहीं मिल पाता और वे अँधेरी गलियों में गुम हो जाते हैं इस वृद्ध पुरुष ने रफ़ी के गाय नग्मे को कुछ इस तरह गाया है की मानो मोहम्मद रफ़ी ही गा रहे हों, गीत का वही उतार - चढ़ाओ लय सुर और सहजता से गाय इस गीत के लिए इस अनाम बुजुर्ग को सलाम।
Comments
Post a Comment