उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति ने कराया आंचलिक विज्ञान नगरी का भ्रमण
सावी न्यूज़ लखनऊ । आंचलिक विज्ञान नगरी, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की एक इकाई है। केन्द्र का मुख्य उद्देश्य जनमानस में विशेषतया स्कूली बच्चों में विज्ञान का प्रचार व प्रसार करना है। परियोजना समायोजक के अनुसार आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ द्वारा प्रदेश के वंचित (Underprivildged Children) बच्चों में विज्ञान के प्रति उत्सुकता बढ़ाने हेतु केन्द्र में निःशुल्क भ्रमण कराने की योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत भ्रमण पर आने वाले समस्त बच्चों को केन्द्र की आधुनिक सुविधाओं से अवगत कराते हुए पूर्ण शैक्षणिक भ्रमण निःशुल्क कराया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ द्वारा सूक्ष्म अल्पाहार, परिवहन सुविधा एवं वैज्ञानिक किट वितरण का भी लाभ इन बच्चों को निःशुल्क दिया जायेगा। साथ ही विज्ञान व्याख्यान प्रदर्शन (Science Demonstration Lecture) जैसे कि विज्ञान एवं जादू, हवा-दाब, ध्वनि एवं गुरूत्व नियम आदि पर आयोजित किये जायेंगे तथा साथ ही साथ यह बच्चे आंचलिक विज्ञान नगरी के पारस्परिक प्रदर्शों एवं अन्य सुविधाओं से निश्चित ही लाभान्वित होगें।
इस क्रम में उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में 50 गरीब बच्चों आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ भ्रमण कराया गया संस्था के अध्यक्ष एम एच यू अंसारी ने बताया की आंचलिक विज्ञान नगरी में भ्रमण करने आए बच्चों ने खूब मस्ती की विज्ञान के बारे में जाना अल्पाहार लिया सभी बच्चे बहुत उत्साहित थे दरअसल यह बच्चे बहुत गरीब परिवार से हैं वास्तव में यह बच्चे आंचलिक विज्ञान नगरी घूमने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे इनका सपना संस्था के प्रयासों से पूरा हुवा ।
Comments
Post a Comment