उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की सख्ती के बाद तालकटोरा पुलिस हुई सक्रिय
सावी न्यूज़ लखनऊ। लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीजीपी के आदेश के बाद तालकटोरा पुलिस हुई पूरी तरह सतर्क। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर थाना प्रभारी धनंजय सिंह के निर्देशानुसार पुलिस टीम के साथ कसा शिकंजा | उपनिरीक्षक जय चंन्द्र बाबू शर्मा , सुरेश कुमार त्रिवेदी , मुख्य आरक्षी राजेन्द्र गुप्ता , आरक्षी रोहित यादव , वीना वर्मा सहित भारी पुलिस टीम के साथ बी ब्लाक टूटी दीवाल के पास चलाया वाहन चेकिंग अभियान।
इस वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट दो पहिया वाहनो का किया गया ई चालान | यही नहीं पूरे लखनऊ के हर थाने में जगह-जगह पर चौराहे पर अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत हेलमेट आरसी प्रदूषण और इंश्योरेंस की भी चेकिंग हो रही है जिसके पास इन कागजातों में कागजात नहीं पाए जाते हैं उनकी गाड़ी को चालान किया जा रहा है इन चेकिंग में लखनऊ में सबसे अव्वल कोतवाली हसनगंज की पुलिस चेकिंग में सबसे आगे है
अभियान पर आम जनता की राय
आम जनता का कहना है की वाहन चेकिंग आजकल बहुत मुसीबत का सबब है गली मोहल्लों में चेकिंग हो रही है जो ठीक नहीं है दूध और सब्जी लेने सड़क पर निकलो तो चालान कटा जा रहा है मॉर्निंग वॉक के लिए वाहन से पार्क तक जाओ तो चालान कटा जा रहा है रहा है यह ठीक नहीं है । हेलमेट की अनिवार्यता बेहतर कदम है पर यह अनिवार्यता हाइवे से जुडी सड़कों पर होना चाहिए जहाँ अधिक गति होती है । मोहल्लों की सड़को पर ऐसे ही इतनी भीड़ होती है ।भीड़ के कारण आदमी रेंगता हुवा चलता है ।
Comments
Post a Comment