शाह बाबा का मेला देखने जा रहा परिवार घायल
सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर । कोतवाली महमूदाबाद के रामपुर मथुरा रोड पर स्थित भिटौरा के पास बिस्मिल्लाह शाह बाबा के मज़ार चल रहे मेले को देखने जा रहे एक ही बाइक पर सवार परिवार के तीन लोग भिटौरा के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से बाइक सवार पर मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद लाइक, अंजुम खातून, सानिया खातून गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे पास के ग्रामीणों ने सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया।
Comments
Post a Comment