सर्राफा व्यापारियों ने सराफा एसोसिएशन को मजबूत करने पर बल दिया
सावी न्यूज़ लखनऊ। महानगर सराफा एसोसिएशन के चेयरमैन रवीश अग्रवाल, विनोद महेश्वरी, राज रस्तोगी, अजय अग्रवाल और हीराल वर्मा समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में सुरक्षा और संगठन को मजबूत करने के लिए एक बैठक की। बैठक में संरक्षक पंकज अग्रवाल ने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार से अपनी बात मजबूती से नहीं कह सकेंगे। ऐसे में सभी सर्राफा व्यापारियों को एकजुट होना होगा। बैठक में लखनऊ महानगर सराफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह चार जुलाई को करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
Comments
Post a Comment