रुदौली में महिलाओं ने गहनों से भरा बैग पार किया
सावी न्यूज़ रुदौली फैज़ाबाद । चोरों का न कोई धर्म होता है और न जात होती है वो तो बस मौके की तलाश में रहते है चाहे वह कोई भी हो एक घटना प्रकाश में आई है रुदौली के मुहल्ला कोठी में एक ज्वेलर्स की शॉप में दो महिलाओं ने अपना कारनामा दिखया यह महिलाएं लाखों के कैश सहित सोने के गहनों का बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गयीं। बेहतर यह जहा की दोनों महिलाओं की फोटो सीसीटीवी में कैद है पुलिस को इस सी सी टी वी फुटेज से उनको पकड़ने में सहायता मिलेगी । दिनदहाड़े हुई इस वारदात से रुदौली के सराफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। भुक्तभोगी रामनारायण यज्ञसैनी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। सराफा कारोबारी रामनारायण यज्ञसैनी ने पलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि वह दोपहर के समय दुकान पर बैठे थे तभी दो महिलाओं ने आकर सोने की झुमकी दिखाने के लिए कहा तो गहने का झोला बाहर निकाल कर झुमकी दिखाने लगे। उस समय पिता दुकान पर नहीं थे। इसी दौरान महिलाएं चकमा देते हुए गहनों से भराबैग लेकर फरार हो गयीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि गहने दिखाते समय रामनारायण यज्ञसैनी दुकान छोड़कर थोड़ा सा सामान इधर उधर करने में हट गया था, तभी उन महिलाओं को मौका मिल गया और वे अपना कारनामा कर चम्पत हो गई । अच्छी बात यह रही की सीसीटीवी में दोनों महिलाएं क़ैद हो गईं भुक्तभोगी की तहरीर में एक लाख 20 हजार की नकदी व झाला 20 अदद, झुमकी 6 अदद, लॉकेट 30 अदद, ओम लाकेट 10 पीस सभी गहने सोने के वजन लगभग ढाई सौ ग्राम बताया गया है। महिलाओं की चोरी सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पलिस के मुताबिक यह चोरी नहीं अमानत में खयानत का मामला है। जांच की जा रही है उन महिलाओं की तलाश की जायगी ।
Comments
Post a Comment