नयत्री आइकॉन डांस चैंपियनशिप 2019 सीज़न शुरू
सावी न्यूज़ लखनऊ। दिनांक १५जून २०१९
सप्रू मार्ग स्थित नयत्री स्टूडियो ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स २९ जूनए २०१९ को नयत्री आइकॉन डांस चैंपियनशिप दृ २०१९ सीज़न. २ का आयोजन अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थानए गोमतीनगरए लखनऊ मे करने जा रही हैं । श्रीमती विधि अग्रवाल;निर्देशक नयत्री स्टूडियो ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्सद्ध ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रक्षेपण २०१८ में इस उद्देश्य से किया गया था कि उत्तर प्रदेश राज्य कि छुपी हुई एवं नवोदित प्रतिभाएं की खोज कर उन्हें बेहतर मंच दिया जाए जिससे वह अपनी प्रतिभाएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सके। यह एक निरंतर गतिविधि रहेगी ।
इस प्रतियोगिता कार्यक्रम का विषय शांति सामंजस्य और भाईचारा हैं। इस कार्यक्रम में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा भी होगा जिसमें ५ से १६ साल तक कि उम्र के बच्चे भाग लेंगे । नुक्कड़ नाटक का विषय शांति एवं जीवन के गौरव का आदर करना होगा । इस प्रतियोगता कि मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ उत्तर प्रदेशए होंगी। अन्य सम्मनिया अतिथियों के रूप में सत्य सिंहए सर्वेश गोयलए शैलेंद्र सिंह वामिक खान अमृत सिंह एवं कई बहुचर्चित और सम्मानित हस्तियां उपस्थितत रहेंगी। प्रतियोगिता को जज करने के लिए बहुचर्चित बॉलीवुड डांसर एवं कोरियोग्राफर अंकुर राना ;डांस इंडिया डांस जस्ट डांस फेम उपस्थित रहेंगे । यह कार्यक्रम तीन दिन की गतिविधियों में वितरित हैं। २७ एवं २८ जून को नृत्य कार्यशाला का आयोजन नयत्री स्टूडियो ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स में होगा। यह कार्यशाला बहुचर्चित बॉलीवुड डांसर एवं कोरियोग्राफर अंकुर राना के नेतृत्व में संचालित की जाएगी । इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से चुने गए प्रतियोगी नृत्य गीत संगीत चित्रकारी किड्स फैशन शो में भाग लेंगे। विजेताओं की घोषणा जजेस द्वारा लिये गए फैसलों पर होगीए जजेस अपनी कला के क्षेत्र में एकत्रित किए हुए अनुभव और प्रतियोगी के हुनर के आधार पर फ़ैसला लेंगे। विजेताओं को ट्रोफीजए सर्टिफिकेट्स एवं अन्य उपहार प्रस्तुत किए जाएंगे ।
Comments
Post a Comment