महमूदाबाद में नशिश्त का आयोजन
सावी न्यूज़ महमूदाबाद सीतापुर। फैजान ए अदब उर्दू फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशिस्त डॉक्टर बिलाल फैजान के घर पर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मौलाना सलमान अतहर बाराबंकवी और संचालन डॉ बिलाल फैजान ने किया नशिश्त में सुविख्यात शायरों ने भाग लिया जिनमे वासिफ, क़ासिमी,मौलाना सलमान, अतहर,सलीम अख्तर,हसीब महमूदाबादी,सईद महमूदाबादी डॉ बिलाल फैजान, इरफान बाराबंकवी, वसी महमूदाबादी, हाफिज मुजीब अहमर, हाफ़िज़ रईस नूरपूरी, रहमत पैंतेपुरी, नशिश्त की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत से हुई उसके बाद आरिफ हाशमी ने नात पाक पेश किया।
नशिश्त में पसंदीदा शेर पेश किये गए-
बोलने के बाद पछताना पड़े ऐसा ना हो।
बोलने से पहले लफ्जों को भी तौला कीजिए
-वासिफ कासिमी
बुजदिली खामोश रहने की अलामात है बिलाल
जब जरूरत हो जहां हक बात बोला कीजिए
-डॉ बिलाल फैजान
आप अगर अपना समझते हैं तो ऐसा कीजिए
जिस जगह पर हो जरूरत हमको तो का कीजिये
-सईद महमूदाबादी
हर किसी की जात पर कायम उसी की जात है
सर किसी के और दर पर ना झुकाया कीजिए।
-हाफिज मुजीब अहमर
नशिश्त के बाद, मौलाना अशफाक वासिफ कासमी ने सभी शायरों और दर्शकों को धन्यवाद दिया और अगली नशिश्त पर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, जो 4 जुलाई, 2019 को इंशा अल्लाह रात 9बजे आयोजित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment