नूरपुर में खुलेआम स्वछता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है
सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर
मोदी सरकार स्वच्छ भारत मिशन का बीड़ा उठाकर पूरे देश को स्वछ भारत एवं स्वस्थ्य भारत बनाने का संकल्प ले रही है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर देश को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने सपना देख रही है। वही नगर पंचायत महमूदाबाद छेत्र नूरपुर में खुलेआम स्वछता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। कई दिनों से नगर में साफ,सफाई न होने से नगरवासियों में रोष व्यप्त है। ज्ञात हो कि वार्डो वाली नगर पंचायत महमूदाबाद छेत्र नूरपुर के हर वार्डों में सफाई नही हो रही है। लेकिन इधर कुछ दिनों से सफाई न होने के कारण जगह जगह कूड़े के ढेर नजर आ रहे है, कचरे और गंदगी से पटी नालियां इस नगर पंचायत की पहचान बनती जा रही है। नगरवासियों का आरोप है। कि कई दिनों सफाई व्यवस्था ठप होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता है जिससे आवागमन होती है और सफाई भी कई दिनों से नही हो रही है।
Comments
Post a Comment