- बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपइया
खूनी बेटी दामाद को उम्र क़ैद
सावी न्यूज़ लखनऊ । थाना माल की घटना । प्रापर्टी क्या न करा दे बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपइया, इसी लालच में जायदाद की खातिर पति के साथ मिलकर अपने माता-पिता की हत्या करने वाली मिन्नी उर्फ मीना व उसके पति बलराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही इन दोनों पर 25-25 हजार रु. का जुर्माना भी ठोंका गया है। एडीजे जितेंद्र कुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला एक ऐसे माता-पिता के दुःखद अंत का है, जिन्होंने कभी अपनी बिटिया को प्यार से पाल-पोस कर बड़ा किया था। उंगली पकड़कर चलना सिखाने से लेकर बड़ा होने तक हर कदम पर उसे वे परवरिश दी। सरकारी वकील यादव के मुताबिक मिन्नी ने पति/प्रेमी बलराम के साथ मिलकर ललाइन व पिता लल्लू की खुद गला काटकर हत्या कर दी थी । अक्टूबर 2009 को इस घटना की एफआईआर मिन्नी की बड़ी सियापति ने थाना माल में दर्ज कराइ उस रोज वह अपनी मां-बाप से मिलने उनके घर गई थी। वहां देखा कि इन लोगों ने खुरपे से गला काटकर माता-पिता की हत्या कर दी है।फिर वे दोनों वहां से भाग गए थे।
Comments
Post a Comment